सिजुआ एरिया 5 के लोयाबाद में CISF की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला बरामद
सिजुआ एरिया पांच के सीआईएसएफ की टीम ने गुप्त सुचना पर लोयाबाद गोफा मैदान मे छापामारी कर भारी मात्रा मे तस्करी के लिए बोरे मे भरकर रखे गये कोयला को जप्त किया है । जप्त कोयले को सीआईएसएफ की टीम ने बीसीसीएल प्रबंधन को सौप दिया है। बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र मे पिछले चार दिनो से कोयले की तस्करी व्यापक पैमाने पर किया जा रहा था। जिसकी सुचना आज किसी ने सीआईएसएफ के क्षेत्रीय अधिकारी को दुरभाष पर दी । सुचना मिलते ही सीआईएसएफ की एक टीम की गठन कर छापेमारी किया गया। छापामारी के दौरान वहाँ झाडियो के बीच छिपाकर रखे गये भारी मात्रा मे कोयले की को देखकर दंग रह गये । छापामारी दल ने तुरंत कोयले को जप्त कर दो हाईवा मॉगाकर उठावा लिया ।हलाकि कोयले की स्टॉक इतने भारी मात्रा मे था कि सीआईएसएफ सभी कोयले को तत्काल उठाने मे असमर्थ रहा।समाचार लिखे जाने तक अभी भी झाडियो के बीच भारी मात्रा मे कोयल पडा हुआ है।