हाइवा ने ईसीएल कर्मी को रौंदा, घटनास्थल पर ही बिस्टु राय की दर्दनाक मौत
निरसा - मंगलवार को देर रात लगभग 8.30 बजे खुदिया कोलियरी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत बिष्टु राय को डियूटी के दौरान हाइवा ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मृतक डियूटी के दौरान खुदिया कोलियरी के तीन न0 कालोनी में बिजली का लाइन बनाने अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 ए एक्स 1413 से जा रहा था कि एमपीएल से आ रही हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । स्थानीय लोंगों ने सड़क को जाम कर दिया , सूचना मिलने पर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ,लोंगों को समझने बुझाने का प्रयास कर रही है । समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ है ।