दुलमी प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
रामगढ़: *बुधवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दुलमी प्रखंड के जमीरा पंचायत का निरीक्षण कर मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने कूप निर्माण के तहत अब तक हुए कार्यों का जायजा लेते हुए ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को लाभुक को इंटर क्रॉपिंग सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के संबंध में जानकारी देने एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए सहित अन्य उपस्थित थे।