नाबालिग लड़की से दोस्तों के साथ मिलकर उपसरपंच ने की छेड़छाड़ , अब अपने 5 दोस्तों के साथ पहुंचा सलाखों के पीछे
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का रास्ता रोककर उपसरपंच और उसके साथियों ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने उपसरपंच समेत पांच आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया है। कुरुद थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि सोमवार शाम को नाबालिग लड़की अपने निजी काम से कुरूद आई थी और वापस अपनी स्कूटी से गांव लौट रही थी, तभी ग्राम अटंग और अछोटी के बीच में दो मोटर साइकिल सवार पांच लोगों ने उसका पीछा किया। सभी आरोपी कमेंट पास करते हुए पीड़िता को रोककर उसका बुरी नियत से हाथ और बाहें पकड़कर अश्लील गाली गलौच किया। नाबालिग छात्रा डर गई और सहमी हुई अपने घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी। पीड़ित युवती के घरवालों तुरंत इस छेड़छाढ़ की रिपोर्ट कुरूध थाने में दर्ज करवाई, जिसपर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 341,354,294,34 भा.द.वि.08 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में ग्राम पंचायत अछोटी उपसरपंच सौरभ श्रीवास और उसके साथी आनंद साहू, रुपेश निर्मलकर, आदेश्वर कुमार साहू और रूपेंद्र साहू शामिल हैं।