भाजपा विधायक ढुलू महतो फिर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में!,गवाहों की गवाही के लिए फिर देंगे आवेदन
कतरास : वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से छुड़ाने, पुलिस की वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में दोषी करार दिए गए बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो फिर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।माननीय के लिए गठित विशेष न्यायालय की ओर से गवाह को दोबारा गवाही के लिए बुलाने की अर्जी खारिज करने के विरुद्ध वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। मंगलवार को विधायक के अधिवक्ता ने समय देने का आवेदन देकर कोर्ट को यह जानकारी दी।बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में दिए आवेदन में बताया कि गवाहों के बुलाने के आवेदन को खारिज किए जाने के आदेश के खिलाफ वे लोग उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल करेंगे। इसलिए उन्हें समय दिया जाए। कोर्ट ने ढुलू महतो के आवेदन को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख तीन फरवरी निर्धारित की है। 12 मई 2013 को बरोरा पुलिस वारंटी राजेश गुप्ता को उसके निचितपुर स्थित आवास पर पकड़ने गई थी। विधायक ढुलू महतो अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और राजेश गुप्ता को छुड़ा कर लेकर चले गए थे। इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की थी। एसडीजेएम के न्यायालय ने इस मामले में 2019 को ढुलू सहित अन्य को डेढ़ साल कैद की सजा सुनाई थी। विधायक की ओर से निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है।