युवकों के दो गुट में हिंसक झड़प, एक गंभीर, आधा दर्जन लोग हिरासत में
धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लंदन स्ट्रीट के समीप युवकों के दो गुट के बीच बुधवार की शाम मार-पीट की घटना हुई। जिसमे एक युवक को गंभीर चोट आने की सूचना है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी गयी। जिसके बाद सरायढेला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले कर थाना ले गयी। बताया जाता है कि युवको का दो ग्रुप एक निजी हॉल में पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों गुट आपस में उलझ पड़े जिसमे जम कर मारपीट हुई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।