होमगार्ड नियुक्ति में गड़बड़ी, 771 की जगह 1028 अभ्यर्थियों का चयन
रांची: होमगार्ड नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. 771 की जगह 1028 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसे लेकर सरकार के संयुक्त सचिव ने डीजी होमगार्ड को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में कहा गया है कि होमगार्ड रांची में विज्ञापन संख्या 01/2016 के तहत होमगार्ड के नव नामांकन के लिए कुल रिक्ति 771 प्रकाशित की गई थी. लेकिन नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर उस रिक्ति के खिलाफ 1028 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया. दिए गए तर्क स्वीकार्य योग्य नहीं हैं सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि विज्ञापन में प्रकाशित रिक्ति से अधिक संख्या में होमगार्ड का नव नामांकन किया जाना पूर्णता अनियमित और त्रुटिपूर्ण है. इस अनियमित नव नामांकन प्रक्रिया के संबंध में दिए गए तर्क स्वीकार्य योग्य नहीं हैं. होमगार्ड के नव नामांकन को रद्द करते हुए नव नामांकन प्रक्रिया द्वारा प्रारंभ करने का निर्णय लिया जा सकता है.