धनबाद में रफ्तार का कहर : खड़े ट्रक को स्विफ्ट ने मारी जोरदार टक्कर,दो लोगों की मौत
खड़े ट्रक को स्विफ्ट ने मारी जोरदार टक्कर,दो लोगों की मौत धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरापीपल के समीप जीटी रोड पर गुरुवार की अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला।घटना में हजारीबाग से कोलकाता की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने NH 2 पर खड़ी खड़ी ट्रक को अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जहां मौके पर ही कार सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई । कार ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट नही बांधना दोनो कार सवार को महंगा पड़ा और दुर्घटना के बाद एयर बैग नही खुली जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार खुद अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दोनों सवार व्यक्ति की मौत हो गई है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा रही है।हाइवे पर जहां तहां वाहनों की अवैध पार्किंग भी सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण बन जाती है।