बाबा परिहस्त गिरोह के 12 सातीर अपराधी गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद
बाबा परिहस्त गिरोह के 12 सातीर अपराधी गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था इस टीम के द्वारा देवघर के जयमंगला आश्रम शिवगंगा लेन से कृख्यात अपराधी बाबा परिहस्त गिरोह के 12 सातीर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों में शिवाशीष कश्यप,आदर्श झा, अभय गिरी, राहुल मिश्रा, सोनू कुमार, जय गिरी, बंटी केशरी, राहुल परिहस्त, केशव महेश्वरी, अमित पण्डित, धीरज कुमार झा और अभिषेक पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 पिस्टल मैगजीन के साथ, 2 देशी रायफल मस्केट, 1 रिवाॅल्वर, 1 देशी कट्टा, 42 जिंदा कारतूस, 7 मैगजीन, 17 खोखा, 1 चाकू, 4 बाईक,13 मोबाईल, जमीन संबंधी संचिका और 43 हजार कैश बरामद किया गया है। इस बाबत एक प्रेस वार्ता कर देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया की इन अपराधियों के द्वारा बाबा परिहस्त के इशारे जमीन पर कब्जा दिलाना, रंगदारी वसूलना आदि इनका मुख्य पेशा है। देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट