धनबाद -आगमी 26 जनवरी को होने वाले गणत्रंता दिवस के परेड को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने तैयारियां सुरु कर दी है जिसको लेकर आज धनबाद के रंधीर वर्मा स्टेडियम मे सार्जेंट मेजर के द्वारा परेड मे भाग लेने वाले बटालियन की रिहर्सल करवाइ । सार्जेंट मेजर ने बतलाया की आज से 26 जनवरी के दिन होने वाले परेड की तैयारी की जा रही है ।जिसमे पारा मलेट्री के जवान जीला बल होमगार्ड महीला पलाटुन एवं एन सी सी के सिनियर पुरुष महीला बटालियन भी भाग ले रही है ।परेड मे कुछ खामिया भी पाई गई है जिसे पुरा कर लिया जायेगा ।