खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत गोपीडीह चौक के समीप बांस लदे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर का एक मजदूर गंभीर रूप से घायल
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत गोपीडीह चौक के समीप बांस लदे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर का एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसको ईलाज के लिए कुचाई सीएसची में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम बांस लदे एक ट्रैक्टर कुचाई से खरसावां के गितिलोता गांव की और जा रही थी....