झामुमो के शोकाज से सीता और सरफराज बेपरवाह, विधायक मथुरा ने दिया इस्तीफा
रांची : झामुमो विधायकों के दूसरी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी ट्रेड यूनियनों में शामिल होने पर पार्टी ने विधायक सीता सोरेन को शोकाज किया था। झामुमो की अपनी ट्रेड यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन है। झामुमो के नेताओं को सिर्फ अपनी यूनियन झाकोमयू से जुड़े रहने का निर्देश है। झामुमो नेतृत्व के दबाव के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने वामपंथी ट्रेड यूनियन बिहार कोलियरी कामगार यूनियन से अपना इस्तीफा दे दिया है। वह बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष थे। बीसीकेयू माकपा की ट्रेड यूनियन सीटू से संबद्ध है। इधर झामुमो की जामा की विधायक सीता सोरेन ने भाकपा की ट्रेड यूनियन एटक एवं गांडेय के विधायक डा. सरफराज अहमद ने कांग्रेस की ट्रेड यूनियन इंटक से इस्तीफा नहीं दिया है। सीता सोरेन एटक की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं वहीं सरफराज इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। दोनों अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं। सीता सोरेन झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की पुत्रवधु हैं झामुमो ने विधायकों को किया था शोकाज झामुमो विधायकों के दूसरी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी ट्रेड यूनियनों में शामिल होने पर पार्टी ने विधायक सीता सोरेन को शोकाज किया था। झामुमो की अपनी ट्रेड यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन है। झामुमो के नेताओं को सिर्फ अपनी यूनियन झाकोमयू से जुड़े रहने का निर्देश पार्टी ने दिया है। इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले झामुमो विधायकों एवं नेताओं पर पार्टी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इधर सीता सोरेन ने नोटिस जारी करने पर कहा था कि उनके अलावा भी झामुमो के कई नेता दूसरी पार्टियों की यूनियन में हैं। विदित हो कि ऐसे विधायकों में मथुरा प्रसाद महतो एवं डा. सरफराज अहमद का नाम शामिल है। इसके बाद पार्टी ने दोनों विधायकों से भी जवाब मांगा था। सीता सोरेन ने कहा था कि मजदूर हित में किसी भी यूनियन में जुडऩे से परेशानी नहीं होनी चाहिए। पार्टी निर्देश को देखते हुए मथुरा महतो ने तुरंत बीसीकेयू से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद इसकी सूचना उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी दे दी है। मथुरा लंबे समय से बीसीकेयू में पदाधिकारी थे। यहां हम आपको बता दें कि झाकोमयू के गठन के पूर्व झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं बिनोद बिहारी महतो भी बीसीकेयू के पदाधिकारी रह चुके हैं।