Breakingकोविड 19
देवघर डाक प्रमंडल गोड्डा सांसद डाँ निशिकात दुबे ने किया आॅनलाइन उद्घाटन
देवघर के सत्संग के उप डाक घर में आज डाक प्रमण्डल का आज गोड्डा सांसद डाँ निशिकांत दुबे ने आॅनलाईन उद्घाटन किया इस मौके पर देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि देवघर डाक प्रमण्डल का कार्यालय पहले संथाल परगना डाक प्रमण्डल दुमका के अधीन कार्य करता था परन्तु स्थानीय जनता की माँग एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब देवघर को डाक प्रमण्डल का दर्जा मिल गया है अब लोगों को दुमका नहीं जाना होगा और सभी समस्याएं एवं किसी भी प्रकार का क्लेम देवघर कार्यालय से ही होगा। मौके पर मौजूद देवघर विधायक नारायण दास, संजीव रंजन,कर्णल जलेश्वर कंहर एवं राजेश पाठक उपस्थित थे। देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट