google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

बस्ताकोला न्यू पैच में हैवी ब्लास्टिंग, हंगामा, तोड़फोड़

धनसार/ भगतडीह। बस्ताकोला न्यू पैच में हैवी बलास्टिंग का आरोप लगाते हुए चांदमारी आठ नंबर बस्ती और मांझी बस्ती के लोगों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान उग्र लोगों ने न्यू पैच आउटसोर्सिंग और ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप कर दिया। उग्र स्थानीय लोगों ने एक हिटाची खोदक मशीन का शीशा भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ, झरिया और धनसार पुलिस पहुंची। इसके बाद ब्लास्टिंग अधिकारी अजय सिंह सहित कई अधिकारियों को बुलाया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने अधिकारियों को खुब खरी खोटी सुनाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को इस परियोजना मे हैवी बलास्टिंग किया गया है। जहां पत्थर उड़कर दर्जनों घरों पर जाकर गिरे।कई लोग बाल - बाल बच गए।इस दौरान डेढ़ घंटा तक परियोजना का कार्य व ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा।बीसीसीएल अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया ऐसा दोबारा न हो आगे से ध्यान रखा जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए। इधर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि मिश्रा और सुरेश कुमार ने कहा कि आए दिन हैवी बलास्टिंग से स्थानीय लोगों के बीच भय समाया रहता है। शुक्रवार को बड़े बड़े पत्थर घरों पर आ गिरे। डीजीएमएस के नियमों को ध्यान मे रखकर बलास्टिंग किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप कहा तक सही है इस मामले की जांच कर रहे है - एके शर्मा पीओ,बस्ताकोला

Related Articles

Back to top button
Close