झारखंड : राज्य के कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पड़नेवाले 21 हजार छात्र-छात्राओं को सिम तथा मोबाइल टैब दिए जायेंगे. प्रतिदिन दो gb का डाटा छात्र-छात्राओं को मिलेगा. इसमें इंटरनेट रिचार्ज एवं प्री-लोडेड कंटेंट सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराइ जाएगी. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाती और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा है की वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 136 आवासीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं को मोबाइल टैब दिए जाएंगे , ताकि छात्र-छात्राएं कोरोना के कारण विद्यालय बंद रहने के बाद भी अपनी पढाई जारी रख सकें. कैबिनेट से स्वीकृति होनेवाली इस योजना का लाभ लगभग 21 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा. कल्याण विभाग द्वारा संचालित 143 आवासीय विद्यालयों को छोड़कर शेष 136 आवासीय विद्यालयों के कक्ष एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं को टैब मिलेगी. सात एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मोबाइल टैब केंद्र सरकार के स्तर से उपलब्ध कराया जायेगा.