google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingदेश

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की प्रतिमा,पीएम 23 को करेंगे होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण, बाअंचिम ने जताया आभार

धनबाद रविवार 23 जनवरी को दिल्ली के इंडिया गेट पर कायस्थ कुल और देश के गौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. पीएम मोदी ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया, जब भारत सरकार ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर जलने वाली लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मर्ज (विलय) करने का फैसला किया है. इस फैसले पर कांग्रेस समेत विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नेताजी की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा. नेताजी की 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी. *खाली पड़ी छतरी पर लगेगी नेताजी की प्रतिमा* बताया जा रहा है कि इंडिया गेट और राष्ट्रीय स्मारक के बीच खाली पड़ी इस छतरी में नेताजी की प्रतिमा लगाई जाएगी. ये छतरी 6 दशक से खाली पड़ी थी. यहां पहले जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी . 1968 में इसे हटाकर बुराड़ी के कोरोनेशन पार्क में भेज दिया गया था. तब से यह छतरी खाली थी. *प्रतिमा लगाए जाने तक लगेगी होलोग्राम प्रतिमा* पीएम मोदी ने कहा, जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा नहीं बन जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाएगी. मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा. जो सम्मान आजादी के तुरंत बाद नेताजी को मिलना चाहिए था वह अब यानी 75 वर्षो बाद मिला है। आजद हिन्द फ़ौज के सेनापति अग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाले और जय हिंद का नारा देश को देने वाले जन जन के नायक कायस्थ गौरव राष्ट्र नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उचित सम्मान देने के लिए धनबाद कोयलांचल से भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को विभिन्न कायस्थ शिरोमणि संगठनों ने आभार जताया है. प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में बाघमारा अंचल चित्रगुप्त महापरिवार के मोहन प्रसाद लाला, प्रवीण कुमार लाला, उमेश श्रीवास्तव,पंंकज सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा,अमित सिन्हा, अजय राणा, विवेक सिन्हा, धनंजय श्रीवास्तव आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button
Close