औरंगाबाद के दाउदनगर में बालू घाट पर अपराधियों का तांडव ,मुंसी की गोली मारकर हत्या के बाद 80 हजार लूट फरार हुए अपराधी
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में अपराधियों ने बालू घाट पर बेखौफ अपराधियों द्वारा हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है । इस घटना में अपराधियों ने मुंसी की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि की है । दाउदनगर थाना पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है । बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के नानू बिगहा बालू घाट पर अपराधियों ने मोहनिया जिले के बभनी गांव निवासी मुंसी 30 वर्षीय अनिल कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । दोनों घायल लोगों का इलाज दाउदनगर के अरविंद होसिप्टल में चल रहा है । छानबीन कर रही पुलिस घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि की है. दाउदनगर थाना पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. । वैसे घटना के पीछे लूटपाट की भी चर्चा है । बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 80 हजार रुपए भी लूट लिए । हेड क्वार्टर डीएसपी नव वैभव ने बताया कि लूटपाट और आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है । कितना कैश लूटा गया है और घटना के पीछे कारण क्या है इसकी पुलिस छानबीन कर रही है । अनिल गोली लगते ही ढेर हो गए । जैसे -तैसे अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । हालांकि घटना के बाद अपराधी फरार हो गए । इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन औरंगाबाद पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी ।कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है, जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है ।