google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

कतरास गौशाला पुल की जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति

30 जनवरी,10 और 22 फरवरी को होगा स्ट्रेक्चर की पुशिंग धनबाद कतरास :-धनबाद-बोकारो की लाइफ लाइन कही जाने वाली कतरास गौशाला पुल की जाम से जल्द लोगो को मुक्ति मिलेगी.धनबाद रेल मंडल ने एनएचएआई की बनायी गयी स्ट्रेक्चर पुशिंग की अनुमति दे दी है.रेल पुल के नीच से बन रहे अंडर पास रोड निर्माण कार्य की अंतिम प्रक्रिया 30 जनवरी,10 फरबरी और 22 फरबरी को होगा.पुशिंग को लेकर रेलवे ने कई ट्रेन को रद्द कर दिया है,तो कईयों के मार्ग बदल दिये है.मालूम हो कि प्रभात खबर ने गत 22 नवंबर को पुल में लगने वाली जाम से संबंधित खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी.जिसके बाद कई लोगो ने अखबार की कटिंग कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ट्वीट किया था.तब मंत्री ने अपने प्रतिनिधि रविंद्र तिवारी को यहां भेजा था.

Related Articles

Back to top button
Close