google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

झारखंड: SP ऑफिस में फूट-फूट कर रोने लगा सिपाही, बोले- ऐसी नौकरी का क्या फायदा जब पत्नी को ही नहीं बचा पाया

गोड्डा एसपी ऑफिस में शुक्रवार को एक सिपाही फूट-फूट कर रोने लगा. दरअसल बीते मंगलवार को उसकी पत्नी की लाश घर में फंदे से झुलती मिली. सिपाही को शक है कि उसकी पत्नी की हत्या की गई है. इस सिलसिले में स्थानीय पुलिस के रवैये से नाराज सिपाही एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था. गोड्डा. झारखंड के गोड्डा जिले के सरकंडा में गत मंगलवार को पुलिस जवान की पत्नी की खुदकुशी का मामला सामने आया. मृतका की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई. ललिता सरकंडा में घर में अकेले रहती थी, जबकि उसके पति सियाराम साह जामताड़ा में पोस्टेड हैं. घटना की सूचना पर जब सियाराम जामताड़ा से गोड्डा पहुंचा तो उसने घटना को खुदकुशी मानने से इनकार करते हुए पत्नी की हत्या की आशंका जाहिर की. और नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पत्नी की अंतिम संस्कार कर शुक्रवार को सियाराम साह गोड्डा एसपी ऑफिस पहुंचा. उसके हाथ में एक फेसबुक पोस्ट का प्रिंटआउट था. जिसमें एक युवक का तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि बीते दिन सरकंडा में महिला द्वारा आत्महत्या नहीं की गई, बल्कि इस युवक द्वारा उसका मर्डर किया गया. फेसबुक पोस्ट की कॉपी के साथ सियाराम ने घटना को लेकर एसपी को आवेदन दिया. एसपी ऑफिस में ही वह फूट-फूट कर रोने लगा. उसने बताया कि उसके घर में डर का माहौल है कि कहीं किसी और की हत्या ना हो जाए. उसने कहा कि मंगलवार को ही घटना को अंजाम दिया गया. घटना से संबंधित फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है, पर कार्रवाई के नाम पर पुलिस कुछ नहीं कर पाई है. विभाग से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. घटना से व्यथित सियाराम ने कहा कि ऐसी नौकरी का क्या फायदा, राज्य की सेवा के लिये घर छोड़कर बाहर रहना पड़ता है, पर वक्त पर विभाग साथ नहीं दे रहा है. ऐसे में कैसे कोई घर छोड़कर नौकरी करेगा. जानकारी के अनुसार घटना को लेकर जिस युवक की तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो रही है, वह डेविल ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है. यह ग्रुप इनदिनों गोड्डा जिले में काफी सक्रिय है. लगातार आपराधिक मामलों इस ग्रुप का नाम सामने आ रहा है.

Related Articles

Back to top button
Close