नए साल का उमंग सुरक्षा के संग झारखण्ड बटालियन एनसीसी धनबाद ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
नए साल का उमंग सुरक्षा के संग झारखण्ड बटालियन एनसीसी धनबाद ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 1. जहां भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मिले उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाने में सहयोग करें ताकि एक बहुमूल्य जीवम को बचाया जा सके। 2. गए कानून के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने पर कोई कानून बंधन नही। 3. ट्रैफिक मियमों का सदैव पालन करें। 4. सड़क पार करते समय सावधानी पूर्वक दोनों ओर देख कर सड़क पार करें। ५. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। 6.वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। 7. रात में वाहग चलाते डीपर का प्रयोग अवश्य करें। 8. अभिभावक्क अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। 9. तेज रफ्तार हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित करती है इसीलिए वाहम गतिसीमा के अधीन चलाएं और अनावश्यक ओवर टेक न करें। 10. वाहन चलाने में निपुण व्यक्ति ही ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाएं।