संत माइकल एंग्लो विद्यालय में लगा रक्तदान शिविर देवघर के संत माइकल एंग्लो विद्यालय चिवारी चौक परिसर हैल्प सर्विस के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर को देवघर में डाॅ जेसी राज फाउंडेसन के बैनर तले इस शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डाँ जेसी राज ने कहा कि रक्तदान महादान है लोगों को खुल कर रक्तदान करना चाहिए आपके रक्तदान से किसी की जान बचती है। देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट