15 लाख के ठगी करने वाले पारा टीचर मनोज साहनी को धनसार पुलिस ने बाउंड पर छोडा।
झारखंड : नौकरी लगाने के नाम पारा शिक्षक ने की लाखों की ठगी। आपको बता दे कि धनसर थाना क्षेत्र के न्यू क्वार्टर बेड़ा निवाशी पारा टीचर मनोज साहनी ने गिरिडीह के युवक प्रकाश कुमार से नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत के बाद धनसार पुलिस पारा शिक्षक मनोज साहनी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। वही पीड़ित प्रकाश कुमार ने बताया कि धनसार थाना क्षेत्र के न्यू क्वार्टर बेड़ा निवाशी पारा टीचर मनोज साहनी ने नौकरी दिलाने के नाम से 15 लाख की ठगी की है जिसमे फर्जी आईडी वा झारखण्ड सरकार की पैड पर नियुक्ति पत्र दिखा कर ठगी की है उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोगो को भी मनोज साहनी ने ठगी की है जो करोड़ो का मामला है । उन्होंने कहा कि पारा टीचर मनोज साहनी का एक सिंडिकेट गिरोह चल रहा है जो भोलेभाले लोगो का ठगने का काम करता है । मनोज के खिलाफ जमुआ थाना में भी लिखित शिकायत दिया गया है और न्यायलय में अभी मामला लंबित है । वही इस मामले को लेकर धनसार थाना प्रभारी ने लाख प्रयास के बाद बताया कि ये मामला मेरे थाने का नही है दोनों का आपसी पैसे की लेनदेन गिरिडीह में किया है इस लिए बांड बना कर छोड़ा जा रहा है।