गोमो में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई
धनबाद गोमो । गोमो में हर बर्ष की तरह नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूप धाम से मनायी गयी । गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित नेता जी काश्य प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाया सावार गया था । कार्यक्रम आयोजित कर बिभिन्न संगठनो द्वारा नेता जी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया ।हालांकि खराब मौसम के कारण कार्यक्रम आयोजन में परेशानी हुईं हैं । गोमो रेलवे के मुख्य यार्ड मास्टर बी सी मंडल की अगुवाई में कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर नेता जी जीवनी पर चर्चा की गई । बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई । गोमो चेम्बर ऑफ कामर्स ,स्कोर्ट ऑफ गाईड , डेली पैसेंजर असोसिएशन समाजसेवी , राजनीति दल कार्यकर्ताओ आदि संगठनो द्वारा नेता जी को श्रद्धां सुमन माल्यापर्ण किया गया । जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में यूथ फोर्स के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने गोमो स्टेशन पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत हैं। जिस तरह से विषम परिस्थितियों में देश की आजादी के लिए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने फिरंगियों से लोहा लिया और देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया, इस प्रकार कार्य सिर्फ एक युवा ही कर सकता है।आज के युवाओं को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से सिख ले कर भ्रष्टाचार और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की आवश्यकता है । आज भ्रष्टाचार के कारण देश के गांव-गरीब, मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान की हकमारी हो रही है। और इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं को एकजुट हो कर आवाज बुलंद करना होगा। आज के दिन नेता जी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडे,