जमशेदपुर//पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 देशी कट्टे बरामद किए गए हैं। यह अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इससे पहले ही मानगो पुलिस को इनकी साजिश का पता लग गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मानगो हयात नगर निवासी वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले, कपाली निवासी मो सफीक अली, जाहिद खान, जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी निवासी राशिद उर्फ रौनक और शब्बीर अली उर्फ सन्नो बच्चा शामिल हैं।