झारखंड में 1,755 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत
23 जनवरी: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार को 1,755 नए मामले सामने आने के साथ नए कोविड संक्रमण में कमी जारी रही, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,628 हो गई, जिसमें 3,888 ठीक हो गए और नौ मौतें हुईं। जबकि पूर्वी सिंहभूम से चार, धनबाद और सरायकेला से दो-दो और बोकारो से एक मामला सामने आया है।