दिल्ली में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 32 साल बाद जनवरी में इतनी हुई बरसात
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है। इससे ठंड काफी बढ़ गई है। इस बीच दिल्ली में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक जनवरी में 69.8 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, इससे ज्यादा 1989 में 79.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दो दिनों में लगातार मध्यम से न्यूनतम बारिश होती रहेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार रात से ही मौसम ने करवट ली और दिल्ली एनसीआर के अन्य इलाकों में बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठिठुरन और बढ़ गई है। आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश वर्षा और हिमपात की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली और ओलों के साथ भी आंधी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के बाद सोमवार से बर्फीली हवाओं का दौर शुरू होगा। इससे तेजी से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जो कि लुढ़क कर छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का अहसास होगा।