देवघर के नटराज बिहार के सभागार में आज सेवार्थ द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया
देवघर के नटराज बिहार के सभागार में आज सेवार्थ द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया इसमें जरूरतमंदों को कम्बल खाद्य सामग्री और दवाइयां वितरण की गई सेवार्थ आज करीब 250 लोगों के बीच सभी सामान का वितरण किया इस मौके पर एयर पोर्ट अधिकारी संदीप ढींगरा एम्स निर्देशक डॉक्टर वार्सेण देवघर एसडीपीओ पवन कुमार समाजसेवी रीता चौरसिया सहित अनेकों पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद थे