मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक का विधायक ने किया उद्घाटन
देवघर के हनुमान टेकरी मंदीर मोड़ चिवारी चौक स्तिथ आज मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक का आज देवघर विधायक नारायण दास, समाजसेवी रीता चौरसिया एवं सूरज झा ने संयुक्त रूप से डेंटल क्लिनिक का फिता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि इस डेंटल क्लिनिक में आधुनिक मशीन के द्वारा दातों का का इलाज किया जाएगा अब लोगों को अपना इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। अब सारी सुविधाएं डाॅ आकाश प्रास सिंह के द्वारा लोगों को मिलेगा। मौके पर मौजूद देवघर विधायक नारायण दास, रीत चौरसिया, पूनम प्रकास सिंह, डाॅ प्रेम प्रकास सिंह, सूरज झा आदी लोग उपस्थित थे। देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट