राँची//बेड़ो थाना क्षेत्र में केसा मोड़ के पास हाईवा की चपेट में आने से करांजी जराटोली निवासी जुमाउद्दीन अंसारी की मौके पर ही मृत्यु
राँची//बेड़ो थाना क्षेत्र में केसा मोड़ के पास हाईवा की चपेट में आने से करांजी जराटोली निवासी जुमाउद्दीन अंसारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना बेड़ो थाना को मिलते ही बेड़ो थाना घटनास्थल पर पहुंची और जुमाउद्दीन अंसारी का मृत्यु शरीर को अपने कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया, जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक गाड़ी लेकर फरार हो गया।