उपायुक्त संदीप सिंह गोल्फ ग्राउंड)में गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल सभी प्लाटून के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया।
फुल ड्रेस रिहर्सल उपायुक्त ने ली परेड की सलामी, उतकृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश सोशल मीडिया पर किया जाएगा मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल सभी प्लाटून के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने झंडोत्तोलन किया और मार्च पास्ट के दौरान परेड की सलामी ली। सलामी लेने के बाद उपायुक्त ने सभी प्लाटून कमांडरों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सीमित संख्या में लोग उपस्थिति रहेंगे। जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही कहा कि कोविड गाइडलाइंस के कारण इस बार 10 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। फुल ड्रेस रिहर्सल में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस - 3, डीएपी पुरुष, डीएपी महिला, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी बॉयज तथा एनसीसी गर्ल्स के प्लाटून ने हिस्सा लिया। फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त के साथ एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, सार्जेंट मेजर उमेश कुमार उरांव, मासंग हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।