जमशेदपुर के आबकारी विभाग ने बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग में छापेमारी कर तीन अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया
जमशेदपुर के आबकारी विभाग ने बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग में छापेमारी कर तीन अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया है. वहीं भट्टियों के आस-पास रखे गए शराब चुलाई के लिए रखे गए जावा महुआ को भी नष्ट किया गया है. टीम ने मौके से बना हुआ महुआ शराब भी बरामद किया है. मौके से कुल 7 क्विंटल जावा महुआ और 150 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया....