धनबाद, बोकारो व रांची के सभी बड़े निजी अस्पतालों में होगा कोल कर्मियों का इलाज
कोल इंडिया ने अपने कर्मियों के बेहतर इलाज के लिए देश के 357 अस्पतालों में व्यवस्था की है.इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. पहले देश के 344 अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई थी. अब इस सूची में 13 नए अस्पताल को इसमें शामिल किया गया.ताजा सूची में धनबाद, बोकारो और रांची के सभी बड़े निजी अस्पतालों को शामिल कर लिया है.