धनबाद राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। इस अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना द्वारा गठित विभिन्न तेजस्विनी क्लब से जुड़े किशोरिया एवं युवक्तियाँ द्वारा पेंटिंग, कविता, स्लोगन, जागरूकता रैली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 14 से 24 आयु किशोरिया एवं युवक्तियाँ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञानं केंद्र, धनबाद के वैज्ञानिक डॉक्टर सिमा सिंह के द्वारा पौष्टिक आहार की जानकारी हेतु वेबिनार का आयोजन एवं ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, धनबाद के संयुक्त तवधान में किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बेटियों को आगे लाने, बेटियों को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक ओम प्रकश पाठक ने बताया कि तेजस्विनी परियोजना द्वारा धनबाद जिले के सभी किशोरियों एवं युवक्तियो को व्यवसायिक एवं व्यापारिक स्किल के द्वारा सख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा, सेतु शिक्षा द्वारा उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में तपेन्द्र साहनी, सभी ब्लॉक के कोरडीनटोर, युवा उत्प्रेरक आदि ने भाग लिया।