google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingकोविड 19

पलामू कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह: उपायुक्त पलामू में सुंदर एवं खुबसूरत होगा परेड: एसपी

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर हुआ परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण =================== पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर 24 जनवरी 2021 को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास में उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही पूर्वाभ्यास परेड की सलामी ली। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड पूर्वाभ्यास किया गया। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्य समारोह एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने समारोह में भाग लेने आने वाले लोगों से अपील किया है कि मास्क लगाकर आयें और छोटे बच्चों को समारोह में नहीं लायें। सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनायें। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने परेड में भाग ले रहे प्लाटुन का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी टुकडि़यों को पूरे स्वाभीमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि पलामू में परेड सुंदर व खुबसूरत दिखेगी। उन्होंने कहा कि सुंदर व खुबसूरत परेड दिखे, इसके लिए परेड में शामिल सभी लोगों की हौसला ऑबजाहिर की गयी है। पूर्वाभ्यास परेड के मौके पर नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जनसंपर्क उपनिदेशक-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण डीसी पलामू के फेसबुक पेज के माध्यम से भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Close