पूर्णिया में ट्रक से 1664 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक सहित 2 लोग गिरफ्तार
बिहार में पूर्णिया जिला पुलिस ने जलालगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि शनिवार की देर रात एक ट्रक भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या-37 के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के क्रम में एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। इसी बीच वाहन चालक एवं सहचालक गाड़ी से उतर कर भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए लोगों की पहचान मंगी एवं गगनदीप के रूप में की गई है जो हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 1664 कार्टन (कुल -14754.24 लीटर) अवैध विदेशी शराब जब्त की गई।