भौंरा बम कांड का उद्भेदन, एक विदेशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
धनबाद : जिले के झरिया थाना अंतर्गत भौंरा ओपी क्षेत्र निवासी कादिर अंसारी के घर के समीप बमबारी कांड का भौंरा थाना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि 13 जनवरी की देर रात अपराधियों ने कादिर अंसारी के घर के बाहर बम विस्फोट कर दहशत फैला दी थी। उस वक्त आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। वहीं एक आरोपी के घर से पिस्टल भी बरामद हुआ है। भौरा पुलिस ने पिछले दिनों हुए बम विस्फोट मामले में आरिफ अंसारी को हरलाडीह स्थित उसके बहन के घर से गिरफ्तार किया है। साथ ही पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक विदेशी पिस्टल भी बरामद किया। वही बम कांड में संलिप्त उसके एक अन्य साथी साबिर अंसारी को भी भौरा 12 नम्बर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।