मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक साथ 14 राइस मिलों का किया ऑनलाइन शिलान्यास
Ranchi :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड के अलग-अलग जिलों में आज सोमवार को 14 राइस मिल (14 Rice Mills) का ऑनलाइन शिलान्यास किया है. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित प्रोग्राम में CM श्री सोरेन और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Supply Minister Dr. Rameshwar Oraon) के द्वारा शिलान्यास किया गया. झारखंड के 10 जिलों में 14 आधुनिक राइस मिल को रियायती दर पर जियाडा जमीन उपलब्ध कराएगी. इस औसर पर CM श्री सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन है. राज्य सरकार किसानों को सफल बनाने की कोशिश कर रही है. जियाडा के माध्यम से 14 राइस मिल बनेगा. वर्तमान में 80 राइस मिल है. राज्य में विगत 4 ,5 सालों से राज्य सरकार धान खरीद करती रही है. किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिलना बेहद ही चिंताजनक है. धान की खरीद से लेकर मिल तक पहुंचना भी चुनौतीपूर्ण काम है. CM श्री सोरेन ने आगे कहा कि14 राइस मिल से भी जरूरत पूरा नहीं होगी इसलिए यहां कई और राइस मिल खोलने की जरूरत है. जियाडा के माध्यम से काफी कम कीमतों पर राइस मिल खोले जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह राइस मिल बनकर तैयार हो जाएगा जिससे किसानों को फ़ायदा मिलेगा. वहीं, इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, उद्योग सचिव पूजा सिंघल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव हिमानी पांडे मौजूद रहे. इन जिलों में खुलेगा राइस मिल 1 गढ़वा, 2 पलामू, 3 लातेहार, 4 पश्चिमी सिंहभूम, 5 खूंटी, 6 गुमला, 7 सिमडेगा, 8 धनबाद, 9 बोकारो और 10 गोड्डा