google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

रामगढ़: गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो कान्हू मैदान में हुआ अंतिम अभ्यास

गणतंत्र दिवस पर सिदो कान्हू मैदान रामगढ़ में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर सोमवार को अंतिम अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने झंडोत्तोलन किया। अंतिम अभ्यास के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के दिन कोरोना से बचाव हेतु जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः35 बजे, उप विकास आयुकत कार्यालय में प्रातः 10ः40 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।* *इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close