राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन = लड़की होना गर्व की बात -उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा।
उपायुक्त ने सदर अस्पताल रामगढ़ में नवजात बच्चियों की माताओं के बीच किया बेबी किट, गर्म कंबल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण ■ उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर पर किया पौधारोपण ■ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों पर की गई चर्चा ■ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस ■ तेजस्विनी क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों के प्रति लोगों को किया जागरूक ============= रामगढ़: पूरे देश में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने के संबंध में सोमवार को रामगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल रामगढ़ में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन ============ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को छतर मांडू स्थित सदर अस्पताल रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार विधायक प्रतिनिधि रामगढ़ श्री कमलेश महतो ने नवजात बच्चियों की माताओं के बीच बेबी किट गर्म कंबल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया इसके उपरांत उन्होंने हस्ताक्षर अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मौके पर उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि लड़की होना अपने आप में एक गर्व की बात है और जिस प्रकार से लड़कियां समाज में अपना योगदान दे रही हैं वह इस बात को सरासर दर्शाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सभी से लड़कों एवं लड़कियों में भेदभाव नहीं करने, लड़कियों को भी समान अवसर एवं सही पोषण देने की अपील की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन ========== *राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* *वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज में बेटियों का एक बहुत बड़ा योगदान है आज हर क्षेत्र में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं लेकिन वर्तमान में भी हम यह देखते हैं कि समाज में लड़कों और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है सरकार इसे खत्म करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। अब समय आ गया है कि हम सभी बेटियों में बिना कोई फर्क किये उन्हें भी समान सुविधाएं एवं अवसर प्रदान करें।* *वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री दिलीप राजेश्वर तिर्की ने बालिकाओं से जुड़े विभिन्न कानून एवं प्रावधानों के प्रति विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पोक्सो एक्ट, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट सहित अन्य कानूनी प्रावधानों के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों की जानकारी दी।* *वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए समाज में बेटियों के महत्व के प्रति सभी को जागरूक किया। वही डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चियों को महावारी संबंधित समस्याओं एवं उनके निदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।* *ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने एवं उनके उद्देश्यों के प्रति सभी को विस्तार से जानकारी दी।* *वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तेजस्विनी क्लब की युवतियों के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों के तहत बनाए गए पेंटिंग एवं लिखे गए स्लोगन की ऑनलाइन प्रस्तुति दी गई वहीं उन्होंने विभिन्न गीतों के माध्यम से भी सभी को जागरूक किया।* *उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर पर किया पौधारोपण* ============ *युवतियों तथा महिलाओं को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य, कानूनी सलाह सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रामगढ़ के कोठार क्षेत्र में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तथा युवतियों को लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने आवासीय परिसर में भी पौधारोपण किया।* *सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस* ======== *राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नवजात बच्चियों की माताओं के बीच बेबी किट, गर्म कंबल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया वहीं उन्हें राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं सरकार द्वारा इस संबंध में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।* *तेजस्विनी क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों के प्रति लोगों को किया जागरूक* ========== *राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायतों में संचालित तेजस्विनी क्लब के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में लोगों को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।