सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने एक बैठक कर समानांतर यूनियन का गठन किया
सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने एक बैठक कर समानांतर यूनियन का गठन किया. इसका सर्वसम्मति से राम हांसदा को अध्यक्ष चुना गया, वहीं अंगद प्रमाणिक को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. बताया गया कि वर्तमान में संचालित नीलांचल वर्कर्स यूनियन का वैधानिक कार्यकाल आठ साल पूर्व समाप्त हो चुका है. यूनियन के वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा असंवैधानिक तरीके से मजदूरों को गुमराह कर प्रबंधन के सह पर यूनियन चलाया जा रहा है....