ट्रक लूट कांड की खबर निकली झूठी ट्रक मालिक सहीत अन्य लोग गिरफ्तार
देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के पास पिछले दिनों हुए ट्रक लूट कांड का देवघर एसडीपीओ पवन कुमार खुलासा करते हुए कहा कि जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के पास हुए ट्रक लूट कांड की खबर मिलने के बाद देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह के द्वारा देवघर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था इस टीम के द्वारा ट्रक मालिक व ट्रक ड्राइवर से कड़ाई से पूछताछ करते पर पता चला कि ट्रक मालिक के द्वारा पटना के किसी कबाड़ीखाना में अपने ट्रक को बेच चुका है तथ पक्षपात ट्रक मालिक के साथ उस कबाड़ीखाना में छापा मारा गया इस छापेमारी में कबाड़ीखाना के मालिक अफताब उसके स्टाॅफ एवं सहयोगी जितेन्द्र से जब कडा़ई से पूछताछ किया तो इन लोगों ने ट्रक को खरीदने की बात कूबूल कर ली। इस योजना में शामिल सभी 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में गुलाब कुमार, राकेश कुमार, विमल यादव, मिथलेश यादव, सोनू कुमार, अफताब आलम, जितेन्द्र कुमार व गोपाल सिंह नाम शामिल है ये सभी बिहार के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से ट्रक लूट कांड के ट्रक का कटा इंजन, गियरबाॅक्स, फ्रंट एक्सल व दो रिम, ट्रक का कटा डाला, पिछला पल्ला, कटा हुआ डीजल टंकी, एक सफेद रंग का स्कार्पियो और 7 मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट...