बिहार : पटना में युवक का मर्डर, बदमाशों ने सिर में सटाकर मारी गोली
बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं। राजधानी पटना में एक बार फिर से बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात पटना सिटी के चौक थाना इलाके की है। यहां मंगलतालाब, स्लमबस्ती के पास बदमाशों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और मृतक की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पैदल ही कहीं जा रहा था, स्लमबस्ती के पास पहले से तीन की की संख्या में खड़े हथियारों से लैस युवकों ने उसे रोका और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने कमर से रिवाल्वर निकालकर उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।