google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingराजनीती

बीसीकेयू का संघर्ष ही इतिहास है : अरूप चटर्जी केओसीपी में बीसीकेयू का मजदूर समस्या को ले कार्यकर्ता सम्मेलन

झरिया (धनबाद) : आम बजट पूरी तरह निराशाजनक है .केंद्र की भाजपा सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीति इस बजट में दिख रहा है. कोयला कर्मियों के साथ भी छलावा किया गया है. उक्त बातें बीसीकेयू के केंद्रीय महामंत्री अरूप चटर्जी ने केओसीपी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा.अरूप चटर्जी ने कहा कि सीके साइडिंग के मजदूरों के रोजगार का जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाता है साइडिंग को उजाड़ कर कुजामा आउटसोसिग चलने नही दिया जायेगा. वही बीसीसीएल व जिला प्रशासन को आसपास के प्रभावित ग्रामीण को सभी मूल भूत सुविधा के साथ सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराना होगा.कोयलांचल में अवैध खनन कर कोयला चोरी के पीछे राज्य सरकार पूरी तरह दोषी है. कोलकर्मियो के बिजली पानी, संडे ड्यूटी में भेदभाव आदि समस्या का उचित समय पर समाधान नही हो रहा है . कोल कर्मी व असंगठित मजदूरों की समस्या का समाधान के लिये बीसीकेयू शीघ्र गोलबंद होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा.संघर्ष ही बीसीकेयू का इतिहास है .मौके पर सुरेश प्रसाद गुप्ता,तुलसी रवानी,तेजेन्द्र वर्मा,सपन पासवान,आनंदमयी पाल,कामता पासवान,देवरंजन दास, सुभाष कुमार,संजय रवानी,सुमन सिंह,धर्मेंद्र पासी,असित घोष,जगदीश मंडल,गणेश पटेल,राजू बाउरी, दिलीप नाग आदि थे

Related Articles

Back to top button
Close