जामताड़ा:- अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की टीम ने छापेमारी
अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेडिया डंगाल इलाका में की गई है। पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हो रही है। इसके बाद SDPO आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें मिहिजाम, बिंदापाथर, जामताड़ा पुलिस लाइन के जवान शामिल रहे। टीम ने इलाके में छापा मारकर अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।