धुर्वा थाना की पेट्रोलिंग टीम द्वारा बांस कोचा के महिलाओं और बच्चों के ऊपर किया डंटों से वार, 3 महिला सहित अन्य लोग घायल।
रांची// धुर्वा थाना क्षेत्र के बांस कोचा स्थित सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत देरी से दुकान बंद करने पर धुर्वा थाना की पेट्रोलिंग टीम द्वारा बांस कोचा के महिलाओं और बच्चों के ऊपर किया डंटों से वार, 3 महिला सहित अन्य लोग घायल। आक्रोशित लोग धुर्वा थाना पहुंचे। थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग वापस हुए।