भूकंप के झटकों से दहला भारत, दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में धरती कांपने से मची अफरातफरी
दिल्ली. भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्से शनिवार को हिल गए. भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं. भूकंप शनिवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट के करीब आया. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई. वहीं जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा. अफगानिस्तान के हिंदू कुश में इसका केंद्र रहा. भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई बड़े भूभाग में इसे महसूस किया गया. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं घरों में लगे पंखे और अन्य सामान को लोगों ने हिलते हुए महसूस किया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 होने से भूकंप के केंद्र अफगानिस्तान में जान माल का नुकसान हो सकता है. हालाँकि शुरुआती जानकारी में उत्तर भारत के प्रभावित राज्यों में फ़िलहाल किसी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं है.