सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने किया सड़क का शिलान्यास
बरवाअड्डा: राज्य संपोषित योजना के तहत कल्याणपुर जीटी रोड से टुंगरी होते हुए छोटापिछड़ी दास टोला तक 1 करोड़ 43 लाख की लागत से दो किलोमीटर बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के धर्मपत्नी तारा देवी ने किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, शंकर महतो, सुनील चौधरी, सुजीत रवानी, गुड्डू चौधरी, हरेंद्र रजक, आशुतोष रजक, शत्रुघ्न महतो, मुकेश महतो, राजीव महतो, राजेश गोस्वामी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।