चाकुलिया थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव की एक नाबालिग लड़की को बंगाल का बीनपुर गांव निवासी युवक भवेश महतो विगत दिनों शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ ले भागा
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव की एक नाबालिग लड़की को बंगाल का बीनपुर गांव निवासी युवक भवेश महतो विगत दिनों शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ ले भागा था। इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया था और विगत दिनों लड़की के पिता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा के साथ थाना पहुंचकर लड़की की बरामदगी और दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के अधार पर भवेश महतो को नाबालिग लड़की के साथ धर दबोचा। थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की से पूछताछ कर लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी युवक भवेश महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।