मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद जिला अंतर्गत झरिया विधानसभा डिगवाडीह राम परिखा धर्मशाला में एक बैठक
मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद जिला अंतर्गत झरिया विधानसभा डिगवाडीह राम परिखा धर्मशाला में एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता मदन राम ने किया तथा संचालन जितेंद्र पासवान ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुद्रिका पासवान तथा विशिष्ट अतिथि कमलेश राय जी थे बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 13 फरवरी 2022 को डिगवाडीह सर्कस मैदान से जोरापोखर थाना शशिकांत पांडे चौक तक एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जाएगा तथा बैठक के माध्यम से भाषा विरोधी लोगों से अपील किया गया कि आप इस भाषाई आग में तेल झोंकने का काम ना करें अन्यथा इतिहास गवाह है आग लगाने वाले के घर वाले भी उसी आग में जलते हैं आप अपना हक अधिकार का लड़ाई संवैधानिक रूप से विधानसभा में उठाने के काम करवाएं ना कि दूसरे भाषा का विरोध करें । इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे समरेंद्र पासवान कुणाल चंद्रवंशी कार्तिक तिवारी मनन यादव सोमनाथ चटर्जी नरेश गुप्ता बृजेश राय विजय गुप्ता नरेंद्र कुमार मंडल बृजनंदन मिश्रा शिव यादव नजीर आलम उपेंद्र विश्वकर्मा रमेश पासवान आदि लोग उपस्थित थे