मुरलीगंज में पिस्टल व 6 कारतूस के साथ युवक पकड़ाया
मुरलीगंज शहर के काशीपुर स्थित सेंट्रल बैंक के समीप एक नवयुवक पुलिस गिरफ्त में आई है। अवैध हथियार (पिस्टल) व 6 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया यह बदमाश कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी राजा कुमार यादव है। बताया जा रहा है कि वह नपं के वार्ड 6 निवासी सुरेश गोस्वामी के पुत्र दीपक कुमार की हत्या करने की फिराक मे घूम रहा था, जो लोगों की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दीपक कुमार ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि कुछ दिनों पूर्व बाजार समिति के पास राजा यादव तथा प्रकाश कुमार का किसी बात को लेकर प्रिंस कुमार से झगड़ा हो रहा था। मैं उसी दरमियान होटल में खाना खाने गया था। इसी क्रम में राजा व प्रकाश को मुझे भी झगड़ा में शामिल होने का गलतफहमी हो गया। उसी दिन से वो मेरा पीछा कर रहा था। लेकिन शुक्रवार के रात करीब 9 बजे हथियार से लैस होकर मेरे हत्या करने की नीयत से आए राजा कुमार को पिस्टल व 6 कारतूस के साथ पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि उसके साथ आये अन्य साथी भागने में सफल रहे। बता दें कि शहर से सटे आस पास के गांव से नए उम्र के युवक द्वारा शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। और पुलिस इन बातों से अंजान है। मालूम हो कि प्रखंड के अधिकांश युवा नशे के शिकार हो चुके हैं। पैसे के लोभ के कारण कई युवा या तो व्यवसायी को टारगेट करते हैं या फिर मामूली विवाद कर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की साजिश बनाते रहते हैं। इससे शहर में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुपुर्द किये गए युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत जान से मारने का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।